नवरात्र व विजयादशमी के उपलक्ष्य पर स्लम में कन्या पूजन व महाभोज


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/vs.ellospaces.com/public_html/wp-content/plugins/pro-elements/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

नवरात्र व विजयादशमी के उपलक्ष्य पर स्लम में कन्या पूजन व महाभोज

विशाल संकल्प संस्था द्वारा ,गत वर्षों की भांति इस बार नवरात्रि व विजयादशमी के उपलक्ष्य पर मलिन (स्लम)बस्ती में कन्या पूजन व् भोज किया गया।
ज्योति तो ज्योति होती है वो महल में हो या कुटियां में,एक ही होती है। इसी भावना से 08,10,19 को सुबह 11बजे कन्या महाभोज का आयोजन विशाल संकल्प के तत्वाधान में आयोजित हुआ।
विशाल संकल्प संस्था इस बच्चों को बुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराने में मदद करती है। संस्था के प्रयास से बहुत सारी बेटियां स्कूल जाने लगी है,प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग 300 से ज्यादा बेटियां (महकने दो) से जुड़ चुकी है।
ये कन्याये देश के भविष्य में चाँद सितारें सम जरूर चमकेंगी।
बहुत ही विलक्षण रहता है, जब कन्याओं के पाँव धुला कर,कुमकुम लगाकर,उन्हें आसन दिया,हवन व मंत्रोच्चार हुआ,उन्हें आने वाले जीवन के लिए साफ सफाई व् शिक्षा का महत्त्व समझाकर,स्वछता का महत्त्व समझाया गया फिर हलवा पूड़ी व् फल आदि का प्रसाद वितरण किया गया।बच्चों ने खूब प्रेम से तृप्त होकर भोजन किया।
कुछ बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
देश में चल रहे स्वछता अभियान के तहत,संस्था इस बार कन्याओं को प्रसाद दक्षिणा में साबुन व अन्य स्वच्छता सामाग्री दिया गया।जिससे बेटियों में स्वच्छता के लिए जागरूकता आयेगी।
कार्यक्रम में ईको फ्रेंडली दोने पत्तल उपयोग में लाये गये व स्वच्छता का खास ध्यान रखा गया।राजेश अग्रहरि, सुमित गुप्ता,पवन,अनुश्री,मोहित,अभिनव आदि उपस्थित थे।

अंजलि विशाल
विशाल संकल्प
9926690802

HI