बिना स्वार्थ के काम में बहुत जुगत लगानी पड़ती है।


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/vs.ellospaces.com/public_html/wp-content/plugins/pro-elements/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

बिना स्वार्थ के काम में बहुत जुगत लगानी पड़ती है।
ईश्वर की ओर चलने वाले रास्ते बहुत मुश्किल वाले होते है,लेकिन अंततः सुकून ही देते है।

आज की प्रार्थना ,
हे नाथ अब तो ऐसी दया हो,
जीवन निरर्थक जाने ना पाये।

आज का प्रेरक प्रसंग

प्रेरक प्रसंग

\”उसको तो फ़र्क पड़ता है\”
एक बार समुद्री तूफ़ान के बाद हजारों लाखों मछलियाँ किनारे पर रेत पर तड़प तड़प कर मर रहीँ थीं ! इस भयानक स्थिति को देखकर पास में रहने वाले एक 6 वर्ष के बच्चे से रहा नहीं गया, और वह एक एक मछली उठा कर समुद्र में वापस फेकनें लगा ! यह देख कर उसकी माँ बोली, बेटा लाखों की संख्या में है , तू कितनों की जान बचाएगा ,यह सुनकर बच्चे ने अपनी स्पीड और बढ़ा दी, माँ फिर बोली बेटा रहनें दे कोई फ़र्क नहीं पड़ता !
बच्चा जोर जोर से रोने लगा और एक मछली को समुद्र में फेकतें हुए जोर से बोला माँ \”इसको तो फ़र्क पड़ता है\” दूसरी मछली को उठाता और फिर बोलता माँ \”इसको तो फ़र्क पड़ता हैं\” ! माँ ने बच्चे को सीने से लगा लिया !
हो सके तो लोगों को हमेशा होंसला और उम्मीद देनें की कोशिश करो, न जानें कब आपकी वजह से किसी की जिन्दगी वदल जाए! क्योंकि आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता पर \”उसको तो फ़र्क पड़ता है।

कहते है,बदलाव की शुरुआत खुद से होनी चाहिये।

दूसरे क्या करेगें,ये प्रश्न बाद का है,पहले हम क्या करेगें।
आइये,बातें नही,
अच्छे काम की शुरुआत कीजिये।
ज्यादा नही,पर एक कंबल तो आप दे ही सकते है।बदले में मिलेगी,आपको दुआओं की ढेर सारी गर्माहट।
नये साल के जश्न में जहाँ एक ओर लोग मौज मस्ती करेगें, हम दीवाने लोग भी मानवता की सेवा में लग जायेंगे।

बूंद2 से सागर बनाता है।
आइये,जुड़ते है,सेवा से

अंजलि विशाल
विशाल संकल्प
(VISHAL SANKALP)
NAARI SHAKTI JAGRITI SANSTHAN-

ACCOUNT NO:
700020110000548

IFSC CODE: BKID0007000
BANK OF INDIA
CIVIL LINCE, ALLAHABAD

PTM.NO,
G pay
9926690802

अंजलिविशाल
विशाल संकल्प

HI