महकने दो के बच्चे आख़िर महकने लगे


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/vs.ellospaces.com/public_html/wp-content/plugins/pro-elements/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

आज विशाल संकल्प संस्था,के माध्यम से शिक्षा हासिल कर रहे,पाँच बच्चों ने, यू0पी0 बोर्ड के बच्चों ने शानदार जीत हासिल की।

इन बच्चों को उज्जवल भविष्य की बधाई

साथ ही एक व्यवहारिक सीख कि, असली शिक्षा वही होती है जिससे संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा मिले।

इसके लिये हमेशा प्रयासरत रहना चाहिये।

फिलहाल,जिन बच्चों के कम अंक आये है,उनके लिये ये खास पोस्ट है।

भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए एक बेहद शानदार पोस्ट लिखा

उन्होंने लिखा है कि वह राजकोट में जब पढ़ते थे तब दसवीं में उनके सिर्फ पासिंग नंबर आए थे उनके 100 में से अंग्रेजी में सिर्फ 35 गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते

लेकिन उन्होंने पढ़ाई जारी रखा उनका कहना है कि हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खूबी होती है उन्होंने 12वीं किया फिर BA किया फिर BEd किया फिर चोटिला में उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल गई नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी चालू रखें और आईएएस बन गए और आज भरूच में जिला कलेक्टर है

इसीलिए कम नंबर आने पर विद्यार्थियों को कभी नहीं हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।

EN