नि:स्वार्थ परमार्थ


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/vs.ellospaces.com/public_html/wp-content/plugins/pro-elements/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

भारत देश में जैसे ऋतु में बदलती रहती हैं, ऋतुओं के साथ मानवीय आवश्यकता भी बदलती रहती है । नि:स्वार्थ भाव से मुस्कान संघ मानवता की सेवा करना “विशाल संकल्प संस्था” का मुख्य लक्ष्य है । समय – समय पर संस्था कुछ ऐसी सेवाओं का आयोजन करती है जो सिर्फ नि:स्वार्थ परमार्थ के लिए होती है । जैसे:-

  1. गर्मी में प्याऊ सेवा
  2. चप्पल वितरण
  3. टोपी वितरण
  4. वस्त्र वितरण सर्दियों में कंबल वितरण
  5. गर्म कपड़ों का वितरण
  6. गंगा दशहरा पर शरबत वितरण
  7. अनाज वितरण

इन सब सेवाओं के माध्यम से संस्था बस एक ही संदेश देना चाहती है कि मुस्कान सहित मानवता की सेवा की जाए । इस कार्यक्रम के तहत ना ही जो सेवा करता है उसकी ना ही जो लाभ पाता है उसका नाम उजागर किया जाता है । इस लिए इसका नाम नि:स्वार्थ परमार्थ रखा गया है।

मैं पिछले कई सालों से नि:स्वार्थ परमार्थ कार्यक्रम का हिस्सा हूं मैं जब भी इस सेवा से आती हूं जैसे मेरी सारी परेशानी दूर हो जाती है । इस सेवा से बहुत ही सुकून मिलता है । जैसे :-

  • कुष्ठ आश्रम में मेडिकल कैंप
  • कुष्ठ रोगियों के लिए प्रसाद वितरण
  • दीपावली होली आदि त्यौहार जरूरत मंदों के साथ मनाना
  • अस्पताल सेवा
  • रक्तदान शिविर लगवाना
  • नेत्र हीन विद्यालय में सेवा
  • स्वच्छता जागरूकता अभियान
EN